दरभंगा, जनवरी 24 -- दरभंगा। सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी महोत्सव शुक्रवार को पूरे हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। बसंत पंचमी के आगाज की खुशी में युवाओं ने खूब अबीर और गुलाल उड़ाए। पूजा पंडालों में गूंज रही सरस्वती वंदना से पूरा माहौल भक्ति रस में सारबोर हो गया। एक-दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाकर लोगों ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। उधर, पीली वस्त्रों में सजी-धजी छात्राओं का उल्लास चरम पर था। शहर के चौक-चौराहों से लेकर शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा की धूम थी। विभिन्न स्कूलों में 'हे हंस वाहिनी ज्ञान दायिनी, अम्ब विमल मति दे। जग सिरमौर बनाएं भारत, वह बल विक्रम दें, अम्ब विमल दे,' गाकर छात्रों ने माता सरस्वती से उनमें ज्ञान का भंडार भरने का वरदान मांगा। दोनार चौक, अललपट्टी, गंगासागर, बेंता, लक्ष्मीसागर, आरएस टैंक सहित मोहल्ले- मोहल्ले में बने ...