गढ़वा, फरवरी 2 -- सरस्वती पूजा पर बेटियों का नामांकन होगा नि:शुल्क गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में सरस्वती पूजा के अवसर पर सत्र 2024-25 के लिए नर्सरी और एलकेजी वर्ग में बालिकाओं का निःशुल्क नामांकन किया जाएगा। यह नामांकन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। सीट की उपलब्धता के आधार पर नामांकन लिया जा सकेगा। सोमवार को नामांकन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय प्रबंधन ने यह कदम उठाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...