जहानाबाद, फरवरी 2 -- कुर्था,एकसंवाददाता। सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर कुर्था थाना की पुलिस ने कुर्था बाजार से लेकर पिंजरावा तक फ्लैग मार्च निकाला। इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च निकालकर लोगो को निर्भीक व शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा मनाने की अपील की गई है।उन्होंने सभी पूजा समिति से डीजे नही बजाने व अश्लील गाना पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने कहा की पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति अगर डीजे के साथ साथ अश्लील गाना बजाते पकड़ा जाएगा। उसपर करवाई होना तय है। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, कुर्था अपर थाना अध्यक्ष शमशेर आलम, पुअनि रिंकू कुमारी, पीएसआई स्मिता उपाध्याय, रूपेश कुमार, दिलीप कुमा...