बोकारो, जनवरी 22 -- बेरमो, हिटी। नावाडीह प्रखंड के सुरही पंचायत सचिवालय में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा व एसडीपीओ बशिष्ट नारायण सिंह के नेतृत्व में की गई। बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम, इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह व थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी भी थे। सुरही में 23 से 27 जनवरी तक पांच दिवसीय मां सरस्वती पूजा सह मेला को लेकर शांति-व्यवस्था, सुरक्षा और नगर भ्रमण (शोभा यात्रा) को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि ने कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो। दोनों समुदाय के आपसी सहयोग से इस पूजा व मेला का आनंद उठाया जाय। शोभा यात्रा सह प्रतिमा विसर्जन प्रशासन की मौजदूगी में निर्धारित रूट से जायेगी, इसमें कोई फेरबदल नहीं होगा। ए...