मुंगेर, जनवरी 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। अनुमंडल अग्निशमन विभाग ने सरस्वती पूजा पर आग से बचाव को लेकर विशेष एतिहात बरत रहा है। पूजा के दौरान पंडाल और टेंट में आग से बचाव को लेकर गुरुवार को प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस क्रम में नाकी पंचायत के लोहची के वार्ड संख्या 04, रतैठा पंचायत के वार्ड संख्या 07, बहिरा पंचायत के वृंदावन वार्ड संख्या 01 तथा मुजफ्फरगंज के वार्ड संख्या 08, एवं अनुमंडल अग्निशामालय हवेली खड़गपुर क्षेत्रा अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर अग्नि सुरक्षा का निरीक्षण किया तथा सभी पूजा पंडालों मे बालू, अग्निशमन यंत्र, पानी रखने की सलाह दी गई। जिससे आग लगने की आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। इस दौरान सरस्वती पूजा पंडाल में आग लगने की स्थिति पर किस प्रकार बचाव किया जाए ...