अररिया, जनवरी 19 -- अररिया, निज संवाददाता साल 2026 का पहला त्योहार सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सोमवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।एसडीओ कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसडीओ रवि प्रकाश व एसडीपीओ सुशील कुमार ने संयुक्तरूप से की।एसडीओ रवि प्रकाश ने स्पष्ट कहा कि बिना लाइसेंस प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी।पूजा समिति हो या शिक्षण संस्थान सभी को प्रतिमा स्थापना के लिए प्रशासन से लायसेंस लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने पूजा और मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही और चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अश्लील या जाती सूचक व आपत्तिजनक गाने बजाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी।उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही किय...