हजारीबाग, जनवरी 22 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि सरस्वती पूजा पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हजारीबाग पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रही है। एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है। ड्रोन कैमरों की मदद से भीड़- भाड़ वाले इलाकों, संवेदनशील स्थलों और जुलूस मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। हजारीबाग पुलिस ने आसामाजिक तत्व के लोगों से एवं उपद्रवियों से निपटने के लिए आम जनता के बीच में बरही थाना एवं शहरी थाना क्षेत्र के कोर्रा थाना क्षेत्र में मॉक ड्रिल कर अपनी शक्ति का अहसास कराया। जिसमें दंगा रोधी बल के द्वारा चेतावनी,वाटरकैनन से पानी की बौछार,अश्रु गैस,लाठी चार्ज,फ़ायरिंग का लाइ...