जामताड़ा, जनवरी 30 -- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति कीबैठक जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा सदर थाना में बुधवार को थाना प्रभारी राजेश मंडल की अध्यक्षता में बसंत पंचमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी राजेश मंडल ने बैठक के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों से आग्रह किया कि इस अवसर पर किसी भी प्रकार की अनहोनी या विघ्न उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी को मिलजुल कर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इस दिन खासकर पूजा-पाठ, विसर्जन, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान शांति और सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही, थाना प्रभारी ने सभी पूजा समितियों और स्थानीय संगठनों से अपील किया कि वे आयोजन के दौरान प्रशासन द्वारा द...