भागलपुर, फरवरी 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारियों ने संबंधित क्षेत्र के सरस्वती पूजा समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की। डीएसपी के नेतृत्व में शाहजंगी, नवटोलिया, हबीबपुर चौक, पंखाटोली, करोड़ी बाजार, अंबे पोखर, सालेपुर, भैरोपुर, अलीगंज में फ्लैग मार्च किया गया। इस क्रम में सभी पूजा समितियों को विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किया गया। जिसमें पूजा समितियों को लिस्टेड किया गया। मौके पर तेज आवाज वाले डीजे का प्रयोग नहीं करने, सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर रविवार को डीएसपी लॉ एंड आर्डर के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च किया है। इस क्रम में पुलिस पदाधिकारियों ने आमलोगों को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में पर्व मनाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...