जामताड़ा, जनवरी 30 -- सरस्वती पूजा को लेकर बागडेहरी में हुई शांति समिति की बैठक कुंडहित, प्रतिनिधि। बुधवार को बागडेहरी थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, थाना प्रभारी अमित कुमार के अलावे शांति समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सरस्वती पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान अधिकारियो ने बैठक में शांति पूर्वक सरस्वती पूजा का समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया। कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। एसडीपीओ ने कहा कि सरस्वती पूजा के मौके पर अशांति या हुड़दंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सरस्वती पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। पूजा समिति को भी इस बात...