मोतिहारी, फरवरी 1 -- बंजरिया,एसं। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।शुक्रवार को बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश महतो ने बंजरिया के ग्रामीण क्षेत्र में बाइकर्स टीम संग फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष ने समितियों को बताया कि अगर पूजा पंडाल में अश्लील गाना बजने व असमाजिक तत्वों के इकट्ठा होने की बात सामने आयेगी तो पूजा समिति पर कार्रवाई की जाएगी। पूजा समिति को सरस्वती पूजा करने के लिए थाने से लाइसेंस लेना होगा। पूजा समिति को ध्यान देना होगा कि पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए। फ्लैग मार्च बंजरिया के गोखुला, सिसवा, सिसवा पूर्वी, सिसवा पश्चिमी, अजगरी होते हुए विभिन्न गांवों से होकर निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...