जामताड़ा, जनवरी 21 -- सरस्वती पूजा को लेकर निकला गया फ्लैग मार्च, शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील करमाटांड़,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा को शांति, सौहार्द और भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। मंगलवार को प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी चोंनाराम हेंब्रम, पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्रनाथ यादव एवं थाना प्रभारी अभय कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च रेलवे फाटक से शुरू होकर सरस्वती शिशु मंदिर, सुभाष चौक, गणपत महतो चौक, काली मंदिर शकलपुर सहित प्रखंड के दर्जनों प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी की संख्या पुलिस बल के जवान मौजूद रहे, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना रहा। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों मे...