जहानाबाद, जनवरी 31 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। सरस्वती पूजा को लेकर नवयुवकों में काफी उत्साह है। सरस्वती पूजा को लेकर खूब तैयारी देखी जा रही है। पूजा को लेकर आपसी सहयोग के अलावे जगह-जगह पर लोगों से भी सहयोग मांगते दिख रहे हैं। एक गांव में कई जगहों पर मां सरस्वती की पूजा हो रही है। इसके साथ ही कोचिंग, विद्यालय आदि जगहों में भी मां सरस्वती की पूजा को लेकर विशेष तैयारी देखी जा रही है।विद्यालयों में बीते एक सप्ताह पहले से ही सरस्वती पूजा की तैयारी देखने को मिल रही है। पूजा को लेकर कई विद्यालयों में रंगा रोगन एवं साफ सफाई का कार्य जोरो पर चल रहा है।इसके अलावा मूर्ति कलाकारों द्वारा मूर्ति निर्माण को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।उनके द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का रंग रोगन एवं श्रंगार आदि का कार्य किया जा रहा है। बिगत दो-तीन दिनों से मां सरस्वत...