हाजीपुर, जनवरी 19 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। सरस्वती पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को नगर थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मनाने की अपील किया। पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा,सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य और मूर्ति विसर्जन के लिए तय समय-सीमा करने के लिए कहा गया,ताकि त्योहार सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक स्थान, अस्पताल, सरकारी कार्यालय के पास बजा बजाकर शोरगुल नहीं करेंगे। जुलूस में घातक हथियार नहीं रहेगा एवं जुलूस के साथ लाइसेंस साथ में रखना होगा। विसर्जन के दौरान समान यातायात को बाधित नहीं हो इसका सभी प...