रांची, जनवरी 29 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में होनेवाली सरस्वती पूजा को लेकर नगड़ी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में डीएसपी मुख्यालय टू अरविंद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर महेश्वरी प्रसाद, सीआई अशोक कुमार, नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार राय सहित शांति समिति के सदस्य और विभिन्न सरस्वती पूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में सरस्वती पूजा शांति और भाइचारे के साथ करने का निर्णय लिया गया। सभी ने कहा कि पूजा के दौरान या विसर्जन जुलूस में कोई असामाजिक तत्व यदि माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने पूजा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल रखने की मांग पुलिस प्रशासन से की। बैठक में शांति समिति के तपेश्वर केशरी, हासिम अंसारी, चूड़ामणि महतो, हेमंत केशरी, कुलदीप तिवारी, श...