लातेहार, जनवरी 29 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि,समाजसेवी के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष पूजा समिति व आमजनों के द्वारा क्षेत्र से संबंधित विस्तृत जानकारी के साथ साथ सरस्वती पूजा शांति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने पर चर्चा की गई। बताते चलें कि इस वर्ष चार फरवरी को सरस्वती पूजा मनाया जएगा और पांच तारीख को विसर्जन है। बैठक में सीओ विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूवा,पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कहीं भी किसी के द्वारा अश्लील गाना नहीं बजाया जाए। साथ ही मूर्ति विसर्जन पांच फरवरी सतर्कता के साथ शाम होने से पहले नजदीकी तालाब व नदी में कर दी जाए। अगर कहीं से क...