भभुआ, जनवरी 29 -- धूप में सूखवाकर प्रतिमाओं का रंग-रोगन कर रहे हैं मेढ़ के मूर्तिकार पूजा समितियों व विद्यालयों द्वारा की जा रही है पूजा समारोह की तैयारी (पेज चार की बॉटम खबर) रामपुर, एक संवाददाता। सरस्वती पूजा के चंद दिन रह गए हैं। इसलिए इसकी हर स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है। गांव की पूजा समितियों के अलावा विद्यालय प्रबंधन द्वारा मूर्तियों की बुकिंग करा ली गई है। कार्यकर्ताओं व छात्रों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। इधर, मूर्तिकार भी अब प्रतिमाओं का रंग-रोगन शुरू कर अंतिम रूप देने में जुटे हैं। बेलांव में मां सरस्वती की प्रतिमाओं का रंग-रोगन कर रहे चैनपुर के मेढ़ निवासी मूर्तिकार चंदन कुमार प्रजापति ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष 29 मूर्तियां तैयार की है। अबतक 25 की बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उनके यहां बनी मूर्तियां 1000 से 25...