बांका, जनवरी 20 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा को लेकर जिलेभर में उत्सव का माहौल बनने लगा है।खासकर युवाओं में इस पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पूजा की तिथि नजदीक आते ही विभिन्न मोहल्लों और गांवों में पंडाल निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं जगह-जगह बांस, बल्ली और कपड़े से भव्य पंडालों का ढांचा खड़ा किया जा रहा है। आयोजन समितियों के सदस्य दिन-रात तैयारियों में जुटे हुए हैं। जबकि मूर्तिकारों के लिए यह समय बेहद व्यस्त है। जिले के विभिन्न इलाकों में मूर्तिकार युद्धस्तर पर मां सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं। मिट्टी से बनी प्रतिमाओं पर रंग-रोगन और सजावट का काम देर रात तक चल रहा है। मूर्तिकारों का कहना है कि इस बार आकर्षक डिजाइन और अलग-अलग आकार की प्रतिमाओं की मांग अधिक है, जिससे काम का दबाव भी...