किशनगंज, फरवरी 3 -- किशनगंज। संवाददाता सरस्वती पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है। शहर के बाजार में रविवार को चहल पहल बढ़ गयी थी। सरस्वती पूजा को लेकर शहर के कई स्थानों में पूजा पंडाल भी सज धज कर तैयार है। कई पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा भी स्थापित हो चुकी थी। कई स्थानों में रविवार को तो शहर में कई स्थानों में सोमवार को सरस्वती पूजा होगी। रविवार को होने वाली सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 12 बजे के बाद था। जहां जहां रविवार को पंडालों में प्रतिमा स्थापित की गई थी। वहां पुरोहितों के द्वारा सुबह 12 बजे के बाद मां शारदे की पूजा की गई। हालांकि विद्यालयों में कल सोमवार को पूजा होगी। वहीं रेलवे कॉलोनी, गांधी चौक, बड़ी कोठी,धर्मगंज आदि स्थानों में भी सोमवार को पूजा होगी। पूजा को लेकर खरीददारी के लिए बाजार में भीड़ भी जुटने लगी थी। पूजन साम...