सीवान, जनवरी 5 -- बड़हरिया। प्रखंड के जोगापुर पटेल नगर में सरस्वती पूजा को भव्य तरीके से मनाने और बेहतर तैयारिया को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह पटेल और नवीन सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि उच्च आवाज के डीजे सहित अन्य यंत्र को नहीं बजाया जाएगा। इसके अलावा बेहतर तरीके से पूजा पंडाल का निर्माण कर इसका आयोजन कर एक मिशाल कायम किया जाएगा। बैठक में पूजा समिति का गठन कर अलग अलग जिम्मेवारियों दी गई। मौके पर रूपा पटेल, राजेश पटेल, नवीन पटेल,हरेंद्र सिंह, मंगलेश सिंह, सचिंद्र सिंह,प्रमोद कुमार, राजू कुमार, प्रीतम कुमार, लक्की सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...