भागलपुर, जनवरी 22 -- प्रखंड के राधानगर में सरस्वती पूजा को लेकर ग्रामीणों की बुधवार को बैठक की गई। यह बैठक एसडीओ विकास कुमार और डीएसपी नवनीत कुमार सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की गई। बैठक में अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं होने की बात एसडीओ ने कही। मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन को लेकर विचार-विमर्श हुआ। दोनों ओर से अपनी-अपनी बात कही गई। पूजा के लिए लाइसेंस देने को लेकर ग्रामीण द्वारा आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...