रांची, फरवरी 1 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को ओरमांझी थाना में थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, प्रमुख अनुपमा देवी शामिल हुई। इस दौरान लोगों से किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई। इसके बावजूद किसी तरह की जानकारी होने पर पहले पुलिस को जानकारी दें। पूर्व सांसद ने पूजा करनेवाली समिति के लोगों से नशापान नहीं करने का आह्वान किया। बैठक में उप प्रमुख रिजवान अंसारी, जयगोविंद साहू, गोविंद लाल गुप्ता, सत्यनारायण सिंह, तुलसी खरवार, दुर्गाशंकर साहू, सलीम अंसारी, कुदुश अंसारी, प्रेमनाथ मुंडा, समुंदर पाहन आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...