गढ़वा, फरवरी 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती इलाकों मे भी सरस्वती पूजा को लेकर उत्साह का माहौल है। रविवार को भी कई जगहों पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। वहीं सोमवार को अधिसंख्य जगहों पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना होगी। उसकी तैयारी अंतिम चरण में है। पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। कारीगरों ने बताया कि अबकी साल 1000 रुपये से लेकर 10 हजार तक की मूर्ति की बिक्री की गई। छोटा व बड़ा दो साईज की मूर्ति का निर्माण किया गया था। दो दशक पूर्व जहां 50-100 रुपये में मूर्ति मिल जाती थी वह बढ़कर अब 1000 से 10 हजार रुपये में बिका। उधर स्थानीय प्रशासन की ओर से पूजा शांति और सदभाव के साथ मने उसे लेकर पंडाल के सदस्यों को हिदायत दी गई है। प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय से लेकर थाना स्तर तक शांति समिति की बैठक कर प...