जहानाबाद, जनवरी 23 -- घोसी, निज़ संवाददाता घोसी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को पुलिस गश्ती तेज दिखी। पुलिस वाहन इलाके के सभी पूजा पंडालों अजय जा लेते नजर आया। इसके साथ ही पूजा समिति के लोगों को भी गाइडलाइन की पाठ पढ़ाते देखे गए। मुख्य रूप से इलाके में कुल 11 प्रतिमा का लाइसेंस दिया गया है। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पूजा समिति को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि डीजे का कतई प्रयोग ना करें। विसर्जन के दौरान भी डीजे का प्रयोग वर्जित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...