गिरडीह, फरवरी 3 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। नक्सल गतिविधियां के कारण पीरटांड़ प्रखण्ड के हरलाडीह में सरस्वती पूजा के अवसर पर आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम जतरा मेला पर रोक लगाई गई है। हालांकि प्रतिवर्ष की भांति पूजा के अवसर पर पांच दिवसीय हाट बाजार (मेला ) का आयोजन किया जायेगा। हरलाडीह ओपी के जांच प्रतिवेदन व जनप्रतिनिधियों के विरोध पर आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा रोक लगाई गई है। बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखण्ड के हरलाडीह में सरस्वती पूजा के मौके पर प्रतिवर्ष मेला का आयोजन किया जाता है। पांच दिवसीय मेला में हाट बाजार क्षेत्र के लोगों का जुटान होता है। लंबे दौर के बाद इस वर्ष मेला के दौरान आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम जतरा मेला लगाने की अनुमति मांगी गई थी। आदिवासी समाज के लोगों ने आवेदन के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी ...