जामताड़ा, जनवरी 24 -- नाला, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाबर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर नाला परिसर में सरस्वती पूजा के अवसर पर शुक्रवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक गीत-नृत्य, मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद नाटकों का मंचन कर वाहवाही बटोरी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, विद्यालय के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, सचिव कमलेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। आमंत्रित अतिथियों द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा भारत माता की प्रतिमूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। तत्पश्चात मोबाइल फोन के साइड इफेक्ट, नरसिंह अवतार द्वारा भक्त प्रह्लाद का बचाव, ओल्ड एज होम सहि...