पूर्णिया, जनवरी 20 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। सरस्वती पूजा को लेकर जलालगढ़ क्षेत्र में उत्साह चरम पर है। जगह-जगह पंडालों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं मूर्तिकार माता सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। विद्यालयों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पूजा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राएं आकर्षक पंडाल और प्रतिमाओं की साज-सज्जा में लगे हुए हैं। विद्यालय परिसरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रंग-बिरंगी झालरें, बल्ब और सजावटी लाइटों से पंडालों को आकर्षक रूप देने की तैयारी चल रही है। जलालगढ़ के निजी शिक्षण संस्थानों में भी सरस्वती पूजा को लेकर काफी उत्साह का माहौल है। कई स्थानों पर स्थानीय लोगों द्वारा भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ पूजा की जाती है। व...