औरंगाबाद, जनवरी 24 -- ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा का उत्सव शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। शुक्रवार को वैदिक मंत्रों के साथ मां की पूजा-अर्चना हुई और शनिवार को धूमधाम से प्रतिमा का विसर्जन किया गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रशासन सक्रिय रही। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। विभिन्न जलाशयों के पास पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सरस्वती पूजा समाप्त होते ही संस्थानों में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अंबा महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर रविवार को भी कॉलेज खुले रखे गए हैं, जिसमें परिसर की सफाई, झंडोत्तोलन की व्यवस्थाएं और अन्य संबंधित गतिविधियां पूरी की जाएंगी। सोमवार को उल्लासपूर्वक 10:30 बजे झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित है। पूजा और विसर्जन के बाद प्र...