चतरा, फरवरी 4 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के जोरी बाजार स्थित लिटिल फ्लावर अकादमी में सरस्वती पूजा के मौके पर नि:शुल्क नामांकन शिविर लगाया गया। जिसमें 65 बच्चों का नि:शुल्क नामांकन किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर आदित्य कुमार गुप्ता ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है। साथ ही आदित्य कुमार गुप्ता ने घोषणा किया कि पैसे के कमी के कारण किसी भी बच्चे का शिक्षा बाधित नहीं होने देंगे। गरीब असहाय मजदूर तबके के लोगों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए विद्यालय के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। असहाय बच्चों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। डायरेक्टर आदित्य कुमार गुप्ता के इस कार्य का लोगों ने प्रशंसा किया और शिक्षा के क्षेत्र में इनके द्वारा किए जा रहे इस कार्य में उनका सहयोग करने की बात भी कही।...