गोपालगंज, जनवरी 24 -- कुचायकोट। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं पूजा स्थलों पर शनिवार को श्रद्धा व उत्साह के साथ सरस्वती पूजा का समापन हुआ। पूजा के बाद मां सरस्वती की प्रतिमाओं का जयकारों और भक्ति गीतों के बीच शांतिपूर्ण विसर्जन किया गया। सरकारी व निजी विद्यालयों में शनिवार को छात्र-छात्राओं ने पूजा-अर्चना कर विद्या, बुद्धि व विवेक का आशीर्वाद लिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया। जय मां सरस्वती के नारों से माहौल भक्तिमय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...