बांका, जनवरी 22 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया है। कल होने वाले पूजा के कारण बाजारों में चहल-पहल काफी बढ़ गई है। सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है। जबकि पूजा समितियों, स्कूल-कॉलेजों और आम श्रद्धालुओं द्वारा पूजा सामग्री, फल-फूल और सजावटी सामानों की जमकर खरीदारी की जा रही है। दुकानदारों के अनुसार, सरस्वती पूजा को लेकर हर साल की तरह इस वर्ष भी बाजार में रौनक लौटी है, जिससे व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। इधर सरस्वती पूजा के नजदीक आते ही फलों और सब्जियों के दामों में इज़ाफा देखने को मिल रहा है। साथ ही पूजा के दिन भोग और प्रसाद के लिए फलों की मांग काफी बढ़ जाती है। केला, सेब, संतरा, अंगूर और नारियल जैसे फलों के दाम सामान्य दिनों की तुलना में 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ ...