पूर्णिया, जनवरी 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीएम की प्रगति यात्रा के सम्पन्न होने के बाद अब पुलिस महकमा सरस्वती पूजा के दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है। पूजा के दौरान समाज में सौहार्द्र कायम रह सके, इसके लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले से लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से पूजा में कड़ी चौकसी के उपाय किए जा रहे हैं। इसके लिए जिला पुलिस बल के अलावा पुलिस मुख्यालय की ओर से भारी संख्या में विशेष लाठी बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिले को आवंटित विशेष लाठी बल को 02 से 06 फरवरी तक प्रतिनियुक्त किया गया है। -:असामजिक गतिविधियों पर रहेगी नजर: -सरस्वती पूजा के दौरान असमाजिक गतिविधि में शामिल अवांछित तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। जिसके लिए अभी से रणनीति बनायी जा रही है। खासकर पूजा के दौरान होने ...