पूर्णिया, फरवरी 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।गुलाबबाग टीओपी परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुये टीओपी प्रभारी कुन्दन कुमार ने पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान शोहदेबाजी कतई बर्दाष्त नहीं होगी। इस दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले से पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने पूजा पंडाल स्थापित करने वालों का लाइसेंस में दिए गए निर्देशों के अनुपालन का आह्वान किया। साथ ही पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध से सबको अवगत कराया गया एवं कहा गया कि डीजे बजाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस दौरान राजनीतिक बयान एवं अश्लील गाना बजाने से आयोजन समितियों को दोषी मना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...