गढ़वा, जनवरी 31 -- खरौधी, प्रतिनिधि। थाना परिसर में सीओ गौतम कुमार लकड़ा की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक कि गई। बैठक में सरस्वती पूजा को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पूजा में सहयोग की अपील की गई ताकि कोई व्यवधान उतपन्न न हो। सीओ के अलावा बीडीओ रवींद्र कुमार और थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी ने सरस्वती पूजा के मद्देनजर सभी पूजा पंडाल समितियों, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, छात्रों व डीजे साउंड संचालकों से अपील की है कि उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे साउंड पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। उसका उल्लंघन किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रतिबंध का मुख्य उद्देश्य शांति व्यवस्था बनाए रखना और ध्व...