खगडि़या, जनवरी 30 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि पसराहा थाना के प्रांगण में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति एक अहम बैठक की गई। थानाध्यक्ष के सहमति से बैठ की अध्यक्षता पसराहा के डॉ सुधीर प्रसाद सिंह व संचालन पूर्व समिति रणधीर कुमार रंगकर्मी ने की। शांति समिति के बैठक में पसराहा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के जनप्रतिनिधि व बुद्धजीवी की उपस्थित रहे। शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने शांति व सौहार्द से सरस्वती पूजा व मेला मनाने की अपील की। साथ ही कहा सरस्वती मेला में असमाजिक तत्वों, शराबी, स्मेकर पर विशेष निगाह रहेगी। शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, सरपंच प्रतिनिधि रणधीर कुमार, पंचायत समिति जय चंद्र कुमार, उप सरपंच प्रतिनिधि अंशु कुमार, झालेन्द्र सिंह, अम्रेश कुमर, वार्ड सदस्य पुरुषोत्तम कुमार, विजय या...