औरंगाबाद, जनवरी 28 -- नवीनगर थाना परिसर में मंगलवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीडीओ अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। सार्वजनिक स्थलों पर मूर्ति बैठने वाले लोगों को लाइसेंस लेना होगा। बिना लाइसेंस मूर्ति बैठाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा मनाने की अपील की। कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने वालों का साउंड सिस्टम जब्त कर लिया जाएगा और नानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सूर्यवंश सिंह, संतन सिंह, उदय प्रताप सिंह, उमेश कुमार सिंह, जिला पार्षद हरिराम, रामजीत शर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद रमन कुमार, गुलाम मो...