रांची, जनवरी 30 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली बस स्टैंड के पास सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा नहीं देने पर दबंगों ने एक ट्रक का शीशा तोड़ दिया। घटना गुरुवार की भोर लगभग चार बजे की है। इससे आक्रोशित चालक लुकेश कुमार ने ट्रक को आड़ा-तिरछा खड़ा दिया जिससे रांची-पुरुलिया सड़क पर एक घंटे से अधिक समय तक जाम लग गया। वहीं जाम लगने से वाहनों की कतार लग गई। जानकारी मिलने पर सिल्ली पुलिस ने हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम हटाया गया। बताया जाता है कि स्थानीय युवक ने बस स्टैंड के पास वाहनों से सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली कर रहे थे। इसी क्रम में रामगढ़ से सीमेंट खाली कर जमशेदपुर लौट रहे ट्रक चालक से युवकों ने 200 रुपये की मांग की। कम पैसे देने पर एक युवक ने ट्रक के शीशा पर पत्थर मार दिया जिससे शीशा टूट गया। घटना की सूचना मिलते ही सिल्ली थानेदार दिनेश ठाकुर...