साहिबगंज, जनवरी 31 -- कोटालपोखर। कोटालपोखर व उसके आसपास के इलाकों में सरस्वती पूजा-अर्चना की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मूर्तिकार मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में व्यस्त नजर आ रहे हैं। वहीं इलाके में जगह-जगह कारीगर पूजा पंडाल बनाने में अभी से जुट गये हैं। माता शारदे की पूजा करने को लेकर युवकों की टोली सहयोग राशि जमा कर रही है तो सजावट, प्रसाद आदि की खरीदारी भी कर रहे हैं। प्रखंड के कोटालपोखर, मयूरकोला, पथरिया, विजयपुर,भदैयटाड, अंगुठिया समेत कई गांवों के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, पुस्तकालय में तीन फरवरी को सरस्वती प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जायेगी। चारों ओर सरस्वती पुजा की धूम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...