आरा, फरवरी 1 -- -एसपी के नेतृत्व में शहर में बाइक से निकली पुलिस फोर्स आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में अपराध नियंत्रण और सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस की ओर से शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी राज के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और सैकड़ों जवान बाइक पर सवार होकर शहर में निकले। एसपी ऑफिस से निकला मार्च महावीर टोला, स्टेशन रोड, जेल रोड, शीतल टोला सहित शहर के विभिन्न इलाकों में काफी देर तक घूमता रहा। इस दौरान लोगों खासकर युवाओं को शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाने की अपील की गयी। साथ ही गड़बड़ी नहीं करने की हिदायत भी दी गई। एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा संपन्न कराने अपराध-नियंत्रण और अपराध कर्मियों में कानून का भय पैदा करने को लेकर शहर सहित पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकाला गया। खासकर अपराध को लेकर संवेदनशील ...