पूर्णिया, फरवरी 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ डीएम कुन्दन कुमार एवं एसपी कातिर्केय के शर्मा ने समाहरणालय के प्रज्ञान सभागार में संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की। जिले के दोनों वरीय अधिकारियों ने पदाधिकारियों को पूजा के दौरान शांति एवं सौहार्द्र बिगाड़ने वाले से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया। डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध के साथ- साथ पूजा पंडालों के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता पर बल दिया गया। डीजे का उपयोग करने वालों पर संबंधित थानाध्यक्षों को प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई करने का डीएम ने निर्देश दिया। सार्वजनिक स्थानों पर बिना लाइसेंस के पूजा पंडाल स्थापित करने पर पूर्णत: मनाही होगी। राजनीतिक गानों एवं अश्ली...