सीवान, फरवरी 3 -- सीवान,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले भर में सोमवार को हानेवाली सरस्वती पूजा की तैयारी में लोग जुटे रहे। शहरी व ग्रामीण इलाके में जोर शोर से तैयारी रविवार को करते युवाओं की टोली दिखी। पूजा को लेकर युवा वर्ग में गजब का उत्साह है। पूजा मंडप की साफ -सफाई का कार्य करने में पूरे दिन लोग व्यस्त रहे। कई जगह पंडाल का भी निर्माण कराया जा रहा है। सोमवार को प्रतिमा स्थापना के बाद माता सरस्वती पूजा होगी। इधर, मूर्तिकारों के यहां मां की प्रतिमा खरीदारी को लेकर पूरे दिन भीड़ रही। कई छात्र पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर सजावट का कार्य करते देर शाम तक दिखे। बसंत पंचमी पर सोमवार को मां सरस्वती की पूजा होगी। इसको लेकर जिलेभर में तैयारी पूरी कर ली गई है। मां की प्रतिमा को अपने-अपने पंडाल व स्कूल में ले जाते दिखे विद्यार्थी सभी लोग मां सरस्वती ...