मुंगेर, जनवरी 23 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आज धूमधाम से की जाएगी। शिक्षण संस्थानों सहित पूजा समितियों की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार को देर शाम तक मूर्तिकारों के यहां से मां सरस्वती की प्रतिमा पूजा केन्द्रों तक ले जाने का सिलसिला जारी रहा। सरस्वती पूजा को लेकर बाजार में भी रौनक रही। पूजा सामग्रियों की खरीदारी के लिए बाजार में सुबह से देर शाम तक भीड़ रही। घरों में पूजा के लिए मां सरस्वती की तस्वीर एवं छोटी मूर्तियों की भी खूब खरीदारी हुई। पूजा के लिए कलश, धूप, दीप के साथ ही प्रसाद के लिए केला, सेब, गाजर, बेर, मिश्री कंद आदि की जमकर खरीदारी हुई। बुदिंया एवं लड्डू की भी खूब बिक्री हुई। पूजा केन्द्रों की सजावट के लिए कृत्रिम फूल एवं अन्य सजावटी सामान भी खूब बिके। पूजा पंडाल की सजावट में लगे...