बगहा, जनवरी 22 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को दिनभर माता सरस्वती की प्रतिमा को पूजा पंडाल तक पहुंचाने का सिलसिला देखा गया। अलग-अलग पूजा कमेटी के द्वारा माता की आकर्षक प्रतिमा को पंडाल तक पहुंचाने में सदस्यों की विशेष सक्रियता देखी गई। उत्साहित श्रद्धालु बच्चे सरस्वती माता की प्रतिमा को पंडाल तक लाने में पूरी तरह से सक्रिय रहे। कई लोगों के द्वारा घरों में ही माता सरस्वती की छोटी प्रतिमा को सुसज्जित कर पूजा करने की योजना बनाई गई है। बेतिया राज्य के मंदिरों के अध्यक्ष आचार्य उमेश तिवारी ने बताया कि सृष्टि की रचना के समय ब्रह्मा जी ने बसंत पंचमी के दिन सरस्वती नामक शक्ति का आह्वान किया। सर का अर्थ होता है ब्रह्मांड। स्व का अर्थ होता है निज। ती का अर्थ होता है अंधक...