भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सरस्वती पूजा के लिए आयोजकों को लाइसेंस लेना जरूरी किया गया है। लाउडस्पीकर के लिए सदर एसडीओ के कार्यालय में और विसर्जन जुलूस के लिए संबंधित थाना में आवेदन दाखिल करना होगा। लाउडस्पीकर के लिए ध्वनि विस्तार यंत्र के संचालक और आयोजक को यह स्व शपथ देना होगा कि रात 10 बजे के बाद इसका उपयोग नहीं करेंगे। आवेदन पर थानाध्यक्ष की अनुशंसा जरूर होनी चाहिए। वहीं, विसर्जन जुलूस के लिए आयोजकों को आवेदन के साथ 20 वॉलंटियर का फोटो सहित नाम-पता भरकर देना होगा। जो पुलिस पदाधिकारियों को मदद करेंगे। वॉलंटियर्स के मोबाइल और आधार नंबर आयोजकों को आवेदन में संलग्न कर देना होगा। इस बार जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...