बिहारशरीफ, जनवरी 19 -- सरस्वती पूजा : प्रतिमा स्थापित करने के लिए बनाना होगा लाइसेंस शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सोमवार को टाउन थाना परिसर में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की देखरेख में शांति समिति की बैठक की गयी। इसमें विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य, वार्ड पार्षद तथा पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना होगा। साथ ही प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे के प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक हर हाल में प्रतिमाओं का विसर्जन सुनिश्चित करना होगा। बिना अनुमति...