पटना, जनवरी 16 -- डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने शुक्रवार को सरस्वती पूजा की प्रशासनिक तैयारियों की अनुमंडलवार समीक्षा की। पदाधिकारियों को सभी स्टेकहोल्डर्स से सार्थक समन्वय व संवाद रखने, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सतत क्रियाशील रखने, अफवाहों का त्वरित खंडन करने के निर्देश दिए। दोनों पदाधिकारियों ने पूर्व की घटनाओं में शामिल लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, भीड़ की गतिविधियों पर सीसीटीवी, वीडियो कैमरा एवं ड्रोन से निगरानी सहित भीड़-प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण एवं यातायात-प्रबंधन के प्रति सजग व तत्पर रहने का निर्देश दिया। लोगों से अपील की गई कि संदेहास्पद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234) एवं डायल 112 पर दें। सूचना के आधार पर जिला स्तर से त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन...