आरा, जनवरी 30 -- -पूजा पंडालों के लिए लेना पड़ेगा लाइसेंस -डीएम ने विधि व्यवस्था की समीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक की आरा, हमारे संवाददाता जिले में सरस्वती पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों की पहचान कर बंध पत्र लेने का आदेश जारी किया गया। साथ ही पूजा समितियों को पूजा पंडालों के लिए लाइसेंस लेने पड़ेंगे। इस दौरान विधि व्यवस्था की समीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज ने संबंधित अधिकारियों के साथ गुरुवार को संयुक्त रूप से बैठक की। बैठक में तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र में हुई शांति समिति की बैठकों की स्थिति एवं विधि-व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधिवत बंध पत्र ...