पूर्णिया, जनवरी 30 -- भवानीपुर, एक प्रतिनिधि।भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा बनाने का काम जोरों पर है। कलाकार प्रतिमा को फायनल टच देने में जुटे हैं। सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड मुख्यालय के आधे दर्जन से ज्यादा जगहों पर प्रतिमा बनाने का काम किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के कलाकारों के द्वारा बनाया जा रहा प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भवानीपुर बस स्टैंड के नजदीक स्थानीय निवासी अनिल कुमार के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के सिल्लिगुड़ी के स्वपन पाल के द्वारा प्रतिमा बनायी जा रही है। प्राकृतिक रूप से तैयार सभी प्रतिमाओं की खरीदादरी स्थानीय लोगों के द्वारा की जा चुकी है। ......पर्यावरण का रखा जा रहा है ख्याल: मूर्ति कलाकार स्वपन पाल ने बताया कि प्रतिमा के निर्माण में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जा ...