मुंगेर, फरवरी 3 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। ज्ञान व विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा को लेकर सभी जगह तैयारी पूरी हो चुकी है। सोमवार को भक्ति-भाव के बीच मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जायेगी। रविवार को दिन भर छात्र व पूजा समितियों की ओर से प्रतिमा की खरीदारी की गई। तो वहीं जगह-जगह साफ-सफाई के साथ ही साज-सज्जा भी की गई है। कई जगहों पर आकर्षक थीम के बीच प्रतिमा स्थापित की गई है। सरस्वती पूजा को लेकर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सहित घरों में जहां प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी, वहीं इसको लेकर छात्र-छात्रा व शिक्षक भी लगे हुए है। जिला मुख्यालय और इससे सटे ग्रामीण इलाकों में कमेटी की ओर से पूजा को लेकर तैयारी पूर्ण हो गई है। वहीं इलेक्ट्रिक सजावट का काम भी पूर्ण हो गया है। नौवागढ़ी बारिश टोला में बनाये गये थीम में महाकुंभ का नजारा दिखाया गया ...