हाजीपुर, जनवरी 24 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र शहर की पुरानी सांस्कृतिक संस्था वैशाली कला मंच पर कलाकारों ने सरस्वती पूजनोत्सव के साथ ही महाप्राण निराला और नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने गीत-संगीत की मनभावन प्रस्तुति कर मुग्ध कर दिया। मंच के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. चंद्रभूषण सिंह शशि की अध्यक्षता और वैशाली सांस्कृतिक मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र गुप्त के संचालन में महासचिव क्षितिज प्रकाश ने पूजनोत्सव कार्यक्रम का संयोजन किया। इस मौके पर उपस्थित कलाकार, साहित्यकार, रंगकर्मी एवं संस्कृति कर्मियों ने वैशाली कला मंच भवन का निर्माण अब तक शुरू नहीं किए जाने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि डीएम और विधायक की उपस्थिति वाली बैठक में लिए गए निर्णय के एक वर्ष बाद भी नगर परिषद इसके लिए कोई कार्रवाई नहीं कर ...